UP TGT PGT Exam Postponed Notice: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा टीजीटी और पीजीटी के 4163 पदों पर विज्ञापन वर्ष 2022 में घोषित किया गया था। लेकिन अभी तक इसका एग्जाम आयोजित नहीं करवाया जा सका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की जगह उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो चुका है और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से पहली बार टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम आयोजित करवाया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों में यह सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा कब होगी क्योंकि फिर से एक बार टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा तिथियां स्थगित कर दी गई है। परीक्षा स्थगित होने के बाद अब नया एग्जाम डेट क्या है इसको लेकर एक नोटिस भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है यूपी टीजीटी और पीजीटी के लिए कुल 13 लाख के आसपास छात्र हैं जो कि एग्जाम तिथियो का इंतजार कर रहे हैं।
यूपीटीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट स्थगित पर बड़ी खबर
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट स्थगित पर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। आप सभी को बता दिया जाता है पहले 20 और 21 जून को पीजीटी की परीक्षा होने वाली थी लेकिन पीजीटी की परीक्षा अब 18 और 19 जून को आयोजित करवाई जाएगी। इसके बारे में आयोग के माध्यम से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था। लेकिन टीजीटी के एग्जाम डेट को लेकर नोटिस वायरल हुआ था कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से 14 और 15 मई 2025 को जो टीजीटी की परीक्षा आयोजित होने वाली थी यह प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी कि टीजीटी की परीक्षा स्थगित कर दिया गया है और यह परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है। ऐसा शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अपने नोटिस में लिखा था। अगर इसी डेट में टीजीटी की परीक्षा आपकी होती तो हो चुकी होती। लेकिन किसी और डेट में होगा जुलाई में जो एग्जाम डेट जारी हुआ है इसके स्थगित किए जाने को लेकर भी एक बड़ी खबर है।
यूपी टीजीटी का एग्जाम जुलाई में स्थगित पर बड़ी खबर
यूपी टीजीटी के एग्जाम डेट को लेकर बात कर लिया जाए तमाम मीडिया खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 21 और 22 जुलाई को होने वाली जो प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा से अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया है ऐसा खबर है और आज के अखबारों में भी यह खबर देखने को मिला है। अभी नई तिथि को इसके संबंध में कोई भी घोषणा नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी की परीक्षा 14 15 मई को होने वाली थी। लेकिन यह परीक्षा 22 जुलाई को कराए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। परंतु आज परीक्षा के परीक्षा नियंत्रण के देवेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से जारी विज्ञापन में अपरिहार्य कारण की वजह से फिर से एक बार निरस्त कर दिया है अब ऐसे में क्या 21 व 22 जुलाई को भी एग्जाम हो पाएगा इस सम्बन्ध में शिक्षा सेवा चयन आयोग जल्द ही एक बड़ा नोटिस जारी करेगा।
टीजीटी एग्जाम करने के लिए नई नोटिस जल्द
टीजीटी एग्जाम करने हेतु जल्द ही शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से एक नई नोटिस जारी की जाएगी। शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से बताया गया है कि आयोग द्वारा प्रस्तावित टीजीटी के लिखित परीक्षा की नवीन तिथि निर्धारित किए जाने के बाद पुनः परीक्षा हेतु केंद्र उपलब्ध कराए जाने के समय में पत्राचार भी किया जाएगा ताकि परीक्षा के लिए समय से केंद्र मिल सके। टीजीटी परीक्षा हेतु 16 जुलाई 2022 को ही ऑनलाइन आवेदन लिया गया था और टीजीटी के लिए 3539 पद हैं जिसके लिए 868531 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है तो ऐसे में एक पद के लिए काफी अधिक दावेदारी है और परीक्षा केन्द्रों का चयन करना आयोग के सामने एक बड़ी चुनौती है तो ऐसे में जल्द ही शिक्षा सेवा चयन आयोग स्पष्ट करेगा कि 21 व 22 जुलाई को एग्जाम अपने तय समय अनुसार होगा या फिर यह परीक्षा भी इस डेट को स्थगित होगी।